दिल्ली में एक बार फिर मिनी लॉकडाउन की संभावना बन गई है. नवंबर से ही लगातार बढ़ रहे कोरोना के आंकड़ों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने केंद्र को प्रस्ताव भेजा है कि भीड़भाड़ वाले बाजारों को दोबारा बंद करने की इजाजत दी जाए. कोरोना के मद्देनजर कठोर कदमों की जरूरत दिल्ली सरकार इसलिए जता रही है क्योंकि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम साफ तौर पर टूटे हैं. दिल्ली जिसने कुछ हफ्तों पहले कोरोना से अच्छी रिकवरी कर ली थी, वो अब दुनिया के उन शहरों में शामिल हो गई है जहां कोरोना की रफ्तार सबसे ज्यादा है. इसी रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक कर कुछ आपात उपाय के आदेश दिए थे और अब केजरीवाल ने केंद्र को एक तरह से मिनी लॉकडाउन का प्रस्ताव भेज दिया है. क्या लॉकडाउन ही कोरोना का इलाज है? दिल्ली में लॉकडाउन रिटर्न्स? देखिए दंगल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.