अनुच्छेद 370 हटने के बाद से कश्मीर में हालात सामान्य रखने के लिए लगाई गई पाबंदियों पर हाय-तौबा मचाने वाले इमरान खान के हुकूमत का सच सामने आया है. PoK में इमरान खान की पुलिस PoK के कश्मीरियों पर गोली चला रही है. आतंक के फ्रंट पर भी पाकिस्तान के एक्शन की हकीकत क्या है, ये कश्मीर में सामने आ रहे आतंकियों के पैम्पलेट्स से उजागर हुई है. आतंकी संगठन अल बद्र ने कश्मीरियों को दुकान न खोलने की धमकी दी है. ये धमकी बताती है कि कश्मीर में शांति से पाकिस्तान परेशान है. इसीलिए आज हम सवाल कर रहे हैं क्या औरों को नसीहत, इमरान खुद मियां फजीहत?