प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम नेता आज उपवास पर रहे. ये उपवास हुआ संसद में बजट सत्र में कामकाज न होने देने के खिलाफ. जहां मोदी सरकार संसद में विपक्ष के रवैये पर सवाल खड़ा कर रही है तो वहीं जब बेटियों से इंसाफ के मुद्दे पर राज्य की बीजेपी सरकारों पर सवाल उठ रहे हैं तो पार्टी के ज्यादातर नेता चुप्पी बरत रहे हैं. ऐसा क्यों है? क्या ऐसा इसलिए क्योंकि उन्नाव रेप के मामले में कटघरे में खड़े बीजेपी विधायक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर यूपी की योगी सरकार निष्पक्ष नहीं नजर आ रही है?