आज का दंगल उस बात पर जो एक दिन पहले, जूते के चक्कर में दब गई. AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे, तभी किसी ने उन पर जूता फेंक मारा. जूता लगा नहीं. लेकिन जूते की हलचल में वो बड़ी बात दब गई जो ओवैसी कह रहे थे. ओवैसी का दावा है कि बीजेपी मुस्लिम मुक्त भारत बनाना चाहती है. ओवैसी के मुताबिक़ भारत में मुसलमान अकेले हैं और उनका साथ देने वाला कोई नहीं. बीजेपी का कहना है कि ओवैसी अपने मुसलमान वोट बैंक को बांधे रखने के लिए ऐसे ही बयान देते हैं.