पाकिस्तान के खिलाफ कड़े एक्शन में तो भारत कामयाब हो गया लेकिन देश के नेता आपस में भी उलझे हैं. एक ओर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह हैं जो दावा कर गए कि बालाकोट में हुई स्ट्राइक में 250 आतंकी मारे गए, जबकि सेना कोई नंबर नहीं दे रही. तो उधर नवजोत सिंह सिद्धू सवाल करते हैं कि हम आतंकी मारने गए थे कि पेड़ उखाड़ने, दिग्विजय सिंह की सलाह है कि सरकार वैसे ही स्ट्राइक के सबूत दे जैसे लादेन को मारने के बाद अमेरिका ने दिया था. सबूत मांगने की शुरुआत तो पिछले हफ्ते ही ममता बनर्जी ही कर चुकी थीं. इस देसी राजनीति को पाकिस्तान अपने फायदे के लिए भुनाने में लगा है, हालांकि आज फिर वायुसेना प्रमुख बी एस धनोआ सामने आए. उन्होंने साफ कहा कि जो टारगेट लगाया था उसे निशाना बनाया गया लेकिन लाशें गिनने का काम वायुसेना का नहीं है.
Politics over the Balakot air strike continues with BJP and Congress trading barbs over the incident. On one hand where BJP chief Amit Shah claimed 250 casualties in the Balakot air strike, Opposition is seeking proof of the same. Congress leaders Navjot Singh Sidhu, Digvajaya Singh questioned the BJP government and accused the saffron party for milking airstrikes for political benefits. On Monday IAF chief BS Dhanoa, in a media briefing, said that we did hit the target. If we plan to hit the target, we hit the target, he told reporters in Coimbatore. He also said, the Air Force was not in a position to provide clarity on the number of casualties.