यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज एक प्रेस कांफ्रेंस में पानी की टोंटियां ले कर आ गए. पत्रकारों के सामने टोंटियां लहरा कर अखिलेश ने आरोप लगाया कि यूपी की सरकार टोंटी की पॉलिटिक्स नहीं टुच्ची पॉलिटिक्स कर रही है. आरोप ये है कि अखिलेश यादव ने जब अपना सरकारी मकान कोर्ट के कहने पर खाली किया, तो वो मकान से काफी कुछ उखाड़ कर ले गए, जो सरकारी पैसे से खरीदा गया था. जब तक मामला टीवी की बहस तक सीमित था, सब चुप थे. लेकिन जब यूपी के राज्यपाल ने इस मामले में सरकार से जांच कर के सच सामने लाने को कहा तो हंगामा मच गया. अखिलेश ने सरकार पर उनकी छवि बिगाड़ने की साज़िश करने का आरोप तो लगाया लेकिन साथ साथ ये भी कह दिया कि बंगले में जो कुछ उनका था, वो उखाड़ कर ले गए. यूपी की सरकार कह रही है चोर की दाढ़ी में तिनका है , इसी लिए अखिलेश यादव भड़क रहे हैं.