चीन का संकट बरकरार है लेकिन देश के भीतर इसे लेकर सियासी जंग बढ़ती ही जा रही है. आज BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बिना नाम लिए सोनिया और राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला. उन्होंने सियासत के राजवंश की बात की और कहा कि एक नकार दिया गया राजवंश कभी संपूर्ण विपक्ष के बराबर नहीं हो सकता है. नड्डा ने आज एक बड़ा आरोप भी लगा दिया और कहा कि कांग्रेस सियाचिन ग्लेशियर भी दे देना चाहती तो वो तो सेना ने सियाचिन को बचा लिया. चीन के साथ LAC पर विवाद के साथ-साथ देश में राजनीति भी जारी है. दंगल में देखें चीन पर जारी राजनीति पर जोरदार बहस.