क्या आपको पता है कि जम्मू कश्मीर के भारत का अभिन्न अंग होते हुए भी, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, केरल, तमिलनाडु या भारत के किसी भी रहने वाले राज्य का कोई आदमी – जम्मू कश्मीर में स्थाई तौर पर नहीं बस सकता. क्या आपको पता है कि भारत के किसी भी राज्य का कोई नागरिक, जम्मू कश्मीर जा कर ज़मीन नहीं खरीद सकता. क्या आपतो पता है कि आपकी देश के किसी भी राज्य में सरकारी नौकरी लग सकती है, लेकिन अगर आप जम्मू कश्मीर के निवासी नहीं हैं – तो भारत का होते हुए भी आपको वहां नौकरी नहीं मिल सकती. और इतना ही नहीं, जम्मू कश्मीर में पैदा हुई, वहां की नागरिक कोई लड़की, अगर जम्मू कश्मीर के बाहर किसी अन्य राज्य के लड़के से शादी कर ले – तो वो अपने सारे अधिकार खो देती है!.