अनुच्छदे 370 हटाए जाने के 20 दिन बाद कश्मीर आखिर कहां खड़ा है? सरकार का दावा है कि कश्मीर की हालत हर बीतते दिन सुधर रही है. अमन-चैन बहाल करने की कोशिश रंग भी ला रही है, प्रतिबंध धीरे-धीरे हटाए भी जा रहे हैं, पर विपक्ष के कई सवाल हैं. सबसे पहला सवाल तो ये कि सरकार की पाबंदी क्या कश्मीर के सच पर पर्दा डालने की कोशिश है. विपक्ष के नेताओं को कश्मीर के लोगों से मिलने क्यों नहीं दिया जाता? इस मुद्दे पर देखिए आजतक का खास कार्यक्रम दंगल.
After 20 days of revoking article 370 from Kashmir, where do the valley stands now. Government claims that the situation in Kashmir is getting normalize day by day and the restriction are being open gradually. But if all this is true then why do the government not allowing opposition to meet with people of Kashmir. Watch Dangal.