अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ चुका है, लेकिन अब सबके मन में यही है कि कब तक बन जाएगा भव्य राम मंदिर? अयोध्या में बने राम मंदिर कार्यशाला पत्थरों को तराशने, उस पर नक्काशी करने, स्तम्भों को तैयार करने आदि का 65 फीसदी काम हो चुका है. यानी आधे से काफी ज्यादा काम हो चुका है. दावा किया जा रहा है कि एक बार काम शुरू हो जाए तो तीन साल के भीतर राम मंदिर बन सकता है. देखिए दंगल.