भीमा कोरेगांव की हिंसा के मामले में घर में नज़रबंद किए पांच नक्सली एक्टिविस्टों को ले कर सुनवाई आज टल गई. अब इन्हें अगली सुनवाई तक घर में ही नज़रबंद रहना होगा. आज की सुनवाई भले ही टल गई हो, लेकिन इस मामले में सियासत अब भी गर्म है. सुप्रीम कोर्ट में इन पांचों की गिरफ्तारी के खिलाफ़ लगी याचिका के जवाब में, महाराष्ट्र की पुलिस ने कल हलफनामा दायर किया है. जिसमें पुलिस ने साफ़ साफ़ कहा है कि गिरफ्तारी की वजह इन लोगों की राजनीतिक विचारधारा नहीं है, बल्कि इनकी शक पैदा करने वाली गतिविधियां हैं, जिनको ले कर पुलिस का दावा है कि उसके पास काफी संवेदनशील जानकारियां हैं. पुलिस के मुताबिक़, उनके पास जो सुबूत हैं वो इशारा करते हैं कि इन लोगों के संबंध सीपीआई माओवादी के साथ हैं.
Dangal: Bhima Koregaon case, SC extends house arrest of activists, rips into Maharashtra Police
The Supreme Court hearing the petition against the arrest of the five activists held in connection with the Bhima Koregaon investigation reprimanded the Maharashtra Police for casting aspersions on the court. The Supreme Court told the police that it has no business telling Supreme Court what it should do.The Supreme Court has also extended the house arrest of the five activists till 12 September