क्या बंगाल आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है? ये सवाल आज हमें इसलिए पूछना पड़ रहा है क्योंकि वहां राजनीतिक हिंसा थम नहीं रही. उत्तर 24 परगना के भाटपारा में कल हिंसक झड़प के बाद 2 लोगों की मौत के मामले पर बीजेपी आक्रामक है. पार्टी ने आज कोलकाता में विरोध मार्च निकाला. बता दें कि बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के प्रभाव क्षेत्र भाटपारा में कल टीएमसी और बीजेपी के कार्यकर्ता आपस में भिड़े थे. पुलिस को भी हवा में गोलियां चलानी पड़ी थीं. इसलिए हमें पूछना पड़ रहा है कि क्या वहां राजनीतिक तनातनी इतनी हो गई है कि बंगाल आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है?
The Bharatiya Janata Party (BJP) workers stage protest on the streets of Kolkata against Bhatpara incident where clash broke out between two groups of miscreants on June 20. Two people were killed in the clashes. The question comes, when will the violence stop in West Bengal. Will Bengal chief minister Mamata Banerjee take some measures to control the deteriorating law and order condition in the state. Watch what our panelists have to say on this.