नागरिकता को लेकर हंगामा थमता नहीं नजर आ रहा है. आज फिर उत्तर प्रदेश के कई शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए, पुलिस के खिलाफ पथराव हुआ. गाड़ियों में आगजनी की गई. पुलिस को हालात को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. दिल्ली में भी आज जामा मस्जिद के बाहर बड़े पैमाने पर प्रदर्शन हो रहा है. कुल मिलाकर नागरिकता कानून के खिलाफ देश भर में शक्ति प्रदर्शन शुरू हो गया है, और इस शक्ति प्रदर्शन के बीच हिंसक घटनाएं चिंता पैदा कर रही हैं. देखें आज का दंगल.