नागरिकता कानून पर आर-पार की लड़ाई किस मोड़ पर आ चुकी है, इसे यूं समझिए कि आज प्रधाननमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके समर्थन के लिए सोशल मीडिया कैंपेन शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 दिसंबर की अपनी दिल्ली रैली में ही नागरिकता कानून को लेकर अपने तेवर दिखाए थे लेकिन अब सोशल मीडिया कैंपेन के जरिये उन्होंने सीधे मैदान में उतरने का फैसला कर लिया है. उधर विपक्ष के नेता और विरोधी राज्यों के मुख्यमंत्री सीधे-सीधे कह रहे हैं कि वो नागरिकता कानून को नहीं मानेंगे. आज दंगल में चर्चा इसी मुद्दे पर, देखिए वीडियो.