राजस्थान के सियासी संकट में आज वायरल ऑडियो टेप्स पर हंगामा बढ़ गया है. कांग्रेस ने इन ऑडियो टेप के आधार पर बीजेपी पर गहलोत सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगा दिया है. एक ऑडियो टेप में किसी गजेंद्र सिंह से कथित तौर पर कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा की बात हो रही है कांग्रेस का दावा है कि टेप में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की बातचीत है. हालांकि शेखावत ने कहा कि ये मेरी आवाज ही नहीं हो सकती है क्योंकि मैं मारवाड़ी बोलता हूं और टेप में झुंझनू की बोली है. बीजेपी ने भी कहा है कि कांग्रेस अपने घर के झगड़े को नहीं संभाल पाई तो अब फर्जी टेप के आधार पर झूठे आऱोप लगा रही है. इसीलिए आज दंगल में हमारा मुद्दा है कि राजस्थान की लड़ाई, CD पर आई.