कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के चुनावी घोषणापत्र में एक ऐसी बात कही है, जिससे विवाद खड़ा हो गया है. कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कहा है कि अगर वो राज्य की सत्ता में आई तो सरकारी इमारतों में संघ की शाखा नहीं लगने देगी. सरकारी कर्मचारियों को शाखा में भाग नहीं लेने देगी. कांग्रेस की इस घोषणा से विवाद का नया पलीता सुलग गया है. बीजेपी बिफर गई है. कांग्रेस के इस फैसले को हिंदू विरोधी रंग दिया जा रहा है. बीजेपी नेता कहने लगे हैं कि कांग्रेस राम मंदिर निर्माण की राह में तो रोड़ा अटका ही रही थी साथ ही अब संघ को भी बैन करने की तैयारी करने लगी है.
Ahead of the Assembly polls in Madhya Pradesh, the Congress party has vowed to ban RSS shakhas inside government buildings or premises as one of the promises made in its election manifesto. Titled as Vachan Patra, the manifesto released on Saturday, states if theCongress party comes to power, the shakhas of the RSS would not be allowed inside the government buildings and its premises.