कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर अपने बयान से हंगामा मचा दिया है. उन्होंने एक बार फिर RSS और BJP को आतंकवाद के मसले पर घेरने की कोशिश की है. मध्य प्रदेश से पकड़े गए ISI एजेंट्स के हवाले से उन्होंने RSS और BJP के लोगों पर ISI से पैसे लेने का आरोप मढ़ दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने पकड़े गए ISI एजेंट्स का मजहब ढूंढ़ निकाला और ये बताने की कोशिश की है कि जासूसी में मुसलमान कम और गैर मुसलमान ज्यादा हैं. सवाल ये कि क्या दिग्विजय सिंह अपनी पुरानी राजनीति पर लौट आए हैं? देखिए दंगल.