यूपी, दिल्ली और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों ने कोरोना के हॉटस्पॉट सील कर दिए हैं, दूसरे राज्य भी कुछ इसी तरह की तैयारियां कर रहे है. क्या और बढ़ेगा लॉकडाउन? इस सवाल पर आज दंगल का हिस्सा बनने के लिए गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल हमारे साथ जुड़े. लॉकडाउन पर गुजरात सीएम की राय जानेंगे. इतना ही नहीं केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने भी आजतक से बात की. हमारी ये कोशिश लॉकडाउन आगे बढ़ाने के बड़े सवाल को समझने की है, क्योंकि ये देश के 135 करोड़ लोगों से जुड़ा हुआ सीधा मुद्दा है. बतादें कि ओडिशा ने केंद्र के किसी ऐलान के पहले ही 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला कर लिया है. देखिए दंगल.