कोरोना के खिलाफ पूरा हिंदुस्तान महायुद्ध लड़ रहा है और 130 करोड़ लोगों के बीच निराशा के अंधकार को दूर भगान के लिए और एकजुटता दिखाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घर की लाइट बंद करके दीया या मोमबती जलाने की अपील की है. लेकिन मोदी की अपील पर सियासी तूफान उठते देर नहीं लगी. कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए इसे अंधविश्वास कहा है. राहुल गांधी ने यहां तक कहा कि आसमान को रोशनी दिखाने से कोरोना का इलाज नहीं होगा. जरुरत टेस्टिंग सुविधा बढ़ाने की है. दंगल में आज इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे. देखिए वीडियो.