भारत कोरोना में जिस कम्युनिटी संक्रमण के खतरे से बचने के लिए जी-जान से कोशिश कर रहा है, उसी को लेकर एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के लोगों ने जमावड़ा ना करने को लेकर गाइडलाइंस के बावजूद मजहबी जलसा किया और फिर वहां से करीब 1500 लोग देश के कई हिस्सों में फैल गए. तबलीगी जमात के इस जलसे में शामिल हुए 10 लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि हो चुकी है और तमाम लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यहां ये भी बता दें कि जलसे में देश के 19 राज्यों के और 16 अन्य देशों के लोग शामिल हुए थे. ये सब कुछ कोरोना फैलने के संवेदनशील मौके पर हुआ. इस मामले में व्यवस्था की कमियां भी उजागर हुई हैं कि कैसे इस जलसे को चलने दिया गया. इसीलिए दंगल में आज हमारा सवाल है, कोरोना वाली जमात का जिम्मेदार कौन?