हिंदुत्व की सियासी पिच पर मजबूत बैटिंग करने वाली शिवसेना इन दिनों इसी मुद्दे पर घिरी हुई है. कांग्रेस और NCP के साथ सरकार बनाने के बाद से बीजेपी हिंदुत्व पर उसकी लगातार परीक्षा ले रही है. मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने वाली निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके पति पर जिस तरह से उद्धव सरकार ने राजद्रोह के आरोप में जेल भेजा. उससे महाराष्ट्र में बजरंगबली पर सियासी संग्राम छिड़ गया है. इस विवाद में उद्धव ठाकरे ने भी एंट्री मारी है और घंटाधारी बनाम गदाधारी की बहस छेड़ दी. सवाल ये है कि बीजेपी और शिवसेना में हिंदुत्व का गदाधारी कौन है? देखें दंगल चित्रा त्रिपाठी के साथ
The controversy that started with Navneet Rana's Hanuman Chalisa recitation has now taken the form of a contest between BJP and Shiv Sena. On Monday, the Chief Minister of Maharashtra described this dispute as Ghantaghari vs Gadadhari. Uddhav said in a stern tone that he knows how to break dadagiri. Watch dangal with chitra tripathi