जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के स्कॉलर शरजील इमाम को मंगलवार को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया. शरजील के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का आरोप है. वहीं, दिल्ली के चुनाव में पाकिस्तान, शाहीन बाग के बाद शरजील के मामले ने भी एंट्री कर ली है. ऐसे में दंगल में आजका सवाल है कि क्या दिल्ली चुनाव में राजनितिक दलों के किए गए काम पर वोट मिलेंगे या शाहीन बाग, शरजील इमाम के नाम पर मिलेंगे वोट?