दुनिया भर के लोगों ने कल अंतरराष्ट्रीय मंच पर, दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र यानि भारत की चुनाव व्यवस्था की फजीहत होते देखी. इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन नाम की एक संस्था ने कल लंदन में, ईवीएम हैक करने के दावे के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें मुंह ढंक कर वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिए शामिल हुए. सैयद शुजा नाम के एक शख्स ने दावा किया कि 2014 में भारत के लोकसभा चुनाव में ईवीएम हैक की गई थी. इतना ही नहीं, उसने दावा किया कि 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी ईवीएम हैकिंग का इंटरसेप्ट था. दावा ये भी किया गया कि भारत में पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की हत्या इस लिए करा दी गई क्योंकि उन्हें ईवीएम हैकिंग की जानकारी थी.
The political war has started between Bharatiya Janata Party and Congress after Syed Shuja, a self proclaimed cyber expert, in London conference claimed that all Indian elections since 2014 Lok Sabha were rigged. While the Election Commission has rubbished the claims, BJP has questioned the presence of Congress leader Kapil Sibal in the event. Syed Shuja had addressed a room full of journalists in London via video conferencing and took questions from the media but failed to substantiate any of his claims. Reacting over the issue, the Election Commission of India said Electronic Voting Machines have no communication modules, hence cannot be hacked wirelessly. Watch this video for more details.