जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के मुखिया फारुक अब्दुल्ला ने कश्मीर से धारा 370 हटाने पर बीजेपी को खुली चुनौती दे दी है. एक रैली में अब्दुल्ला ने कहा कि जान दे देंगे, लेकिन धारा 370 नहीं हटने देंगे. अब्दुल्ला ने कहा कि धारा 370 हटाई गई तो कश्मीर में हालात बेकाबू हो सकते हैं. बेशक अब्दुल्ला का ये स्टैंड नया नहीं है. मगर अबकी बार अब्दुल्ला के निशाने पर सिर्फ़ केंद्र सरकार ही नहीं, आरएसएस भी है. लेकिन जम्मू कश्मीर में गठबंधन सरकार चला रही बीजेपी के लिए मजबूरी हो गई है कि वो 370 पर अपनी स्थिति फिर साफ करे. बीजेपी की सहयोगी पार्टी पीडीपी का रवैया भी 370 को लेकर वही है.