5 राज्यों में चुनाव हो गए हैं, इसीलिए देश में अब सभी लोग पूछ रहे हैं कि कौन जीत रहा है? इसीलिए दंगल में हम भी आज यही सवाल लेकर बैठे हैं कि कौन जीत रहा है? राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के ये चुनाव 2019 के चुनाव का नैरेटिव तय करने वाले हैं, खासकार हिंदी बेल्ट राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव के जो नतीजे होंगे उस पर ही अगले कुछ दिनों तक चर्चा होने वाली है. आज की बहस शुरू करें उससे पहले जरा देखिए कि राजस्थान में आज वोटिंग के दौरान कैसे अपनी-अपनी जीत के दावे हुए.
Five states have voted for their candidates and people in the country are now asking who is winning? That is why in Dangal, we are contemplating over the same question. The votings in Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh, Telangana, and Mizoram will decide the narrative of these 2019 elections, esp the elections in the Hindi belt Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh that are going to be discussed in the next few days.