राम मंदिर पर संघ का सब्र जवाब दे रहा है. और राफेल पर कांग्रेस के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर राफेल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखे आरोप लगाए. दूसरी तरफ, आरएसएस ने आज बीजेपी के साथ लंबी मीटिंग करने के बाद फिर कोर्ट से गुजारिश की है कि राम मंदिर के मामले की सुनवाई जल्द से जल्द पूरी की जाए. आरएसएस ने कहा कि कोर्ट हिंदू भावनाओं का सम्मान करे और अगर जरूरत पड़ी तो 1992 जैसा आंदोलन करेंगे. यानी दोनों तरफ से पूरी ताकत झोंक दी गई है, एक राम के सहारे है और एक राफेल के. लेकिन जनता किस पर मुहर लगाएगी?
While on the one hand RSS is harping on Ram mandir, the Congress is losing patience over Rafael. Today the Congress president Rahul Gandhi today once again targeted Prime Minister Narendra Modi over the Rafael deal. RSS functionaries held a lengthy meeting with the BJP today and has asked the court to complete the hearing of the Ram temple case as soon as possible. The RSS said that the court should respect Hindu sentiments; the saffron outfit threatened to start a 1992-like agitation. Both parties have chosen their poll issue. But who will the public vote for?