भारत और चीन के बीच सरहद पर तनाव बरकरार है, हालांकि इसे सुलझाने के लिए दोनों ओर से सैन्य स्तर पर बातचीत हो रही है. लेकिन सरहद पर तनातनी के मुद्दे पर देश में राजनीतिक तनातनी हो गई है. चीन मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों पर 71 पूर्व सैनिकों ने बयान जारी किया है और इस संवेदनशील मसले पर राजनीति से परहेज करने को कहा है. बयान में 1962 की हार से लेकर 2017 में चीनी राजनयिक से राहुल गांधी की मुलाकात और उनके एक बयान का इस्तेमाल पाकिस्तान ने किया था, इस सबका जिक्र है. हालांकि बयान पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया ये है कि जिन पूर्व सैनिकों ने बयान जारी किया है वो ये भी बताएं कि उनमें से कितने बीजेपी के समर्थक हैं. जाहिर तौर पर भारत-चीन तनाव पर राहुल के सवालों पर राजनीतिक बवाल मच गया है. आज दंगल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान कांग्रेस और बीजेपी ने अपना-अपना पक्ष रखा. देखें ये बहस.