पीएम नरेंद्र मोदी आज मिशन बंगाल पर थे. ठाकुरद्वारा और दुर्गापुर में दो रैलियों को संबोधित किया. हमेशा की तरह ममता पर आक्रामक नजर आए मोदी, लेकिन रैली की खास बात ये रही कि मोदी को सुनने भारी भीड़ उमड़ी. भीड़ इतनी थी कि इसके बेकाबू होने का खतरा हो गया. लिहाजा मोदी ने ऐहतियात के तौर पर महज 15 मिनट में अपना भाषण खत्म कर दिया. पीएम मोदी ने रैली के दौरान ममता सरकार को बुझता दीया बताते हुए कहा कि बुझता दीया ज्यादा तेज जलता है..उन्होंने कहा कि बंगाल में बदलाव तय है