सरकार ने आज संसद में नए कश्मीर के ताजा हालात को लेकर आंकड़ों के साथ ही गृह मंत्रालय ने आज संसद में एक तरह से ये कहा है कि कश्मीर में सब ठीक-ठाक है. हालांकि, जब सरकार अपनी कश्मीर नीति के सफल होने का ऐलान कर रही है तब संसद में ही फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती जैसे नेताओं की नजरबंदी को लेकर सवाल उठा है. दंगल में हमारा सवाल है कि अगर कश्मीर शांत है तो क्यों फारूक को संसद आने की छूट नहीं? या इस सवाल का दूसरा पहलू भी है कि कश्मीर के मेनस्ट्रीम नेता कहे जाने वाले ही वहां गड़बड़ करते थे.