22 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मेगा रैली का काउंटडाउन शुरू हो गया है. जैसे-जैसे ये घड़ी नजदीक आ रही है पाकिस्तान की बेचैनी और बौखलाहट बढ़ती जा रही है. अमेरिका में मोदी-ट्रंप की रैली का पाकिस्तान समर्थकों की ओर से विरोध करने की तैयारी की खबर मिली है. खबर है कि वहां की स्थानीय मस्जिदों और इस्लामिक सेंटर्स में प्रदर्शनकारियों को छुपाया जा रहा है. 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र आम सभा में इमरान कश्मीर का प्रोपेगेंडा फैलाने की कोशिश जरूर करेंगे, लेकिन अमेरिका समेत दुनिया के बड़े देशों के रुख से तय है कि कोई पाकिस्तान की बात को तवज्जो नहीं देने वाला. इसीलिए आज दंगल में हमारी बहस का मुद्दा है कि मोदी-ट्रंप आए साथ तो इमरान पकड़े किसका हाथ?