दंगल में आज बहस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले की स्पीच पर ही होगी. आज प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में अपनी सरकार के कामों को गिनाया और कहा कि 2013 की स्पीड के मुकाबले आज का भारत कई गुना ज्यादा रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री के ही शब्दों में कहें तो आज सोया हाथी जाग चुका है. प्रधानमंत्री ने आज 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को दोहराने से लेकर मानव मिशन गगनयान को अंतरिक्ष में भेजे जाने का ऐलान किया. क्या ये 2019 में दोबारा चुने जाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी का आत्मविश्वास है?