पाकिस्तान लाख झूठ बोले लेकिन भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सुबूत सामने रख कर उसके झूठ की पोल खोल दी है. इतना ही नहीं, इस सर्जिकल स्ट्राइक की अगुवाई करने वाले पूर्वी नॉर्दर्न आर्मी कमांडर रहे लेफ्टिनेंट जनरल डी एस हुड्डा ने आज दो टूक कह दिया है – भारतीय सेना को जब लगेगा, वो दोबारा ऐसी स्ट्राइक कर सकने के लिए पूरी तरह तैयार है. लेकिन पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा. आज फिर पाकिस्तान की शह पर भारत को निशाना बनाने वाले तीन आतंकियों और भारतीय सेना के बीच मुठभेड़ हुई है. क्या अब समय आ नहीं गया है जब भारत को पाकिस्तान को एक और सीधा संदेश दे देना चाहिए? पाकिस्तान में अगले महीने चुनाव है. इस लिए रणनीति के तहत सरहद पर पाकिस्तान स तरह हरकतें करते रहना चाहता है. लेकिन भारत को क्या पाकिस्तान को साफ़ साफ बता नहीं देना चाहिए कि अगर यही रवैया रहा तो अगली बार, हमारे जवान इस्लामाबाद के पार होंगे.