पुलवामा का गुस्सा देश के क्रिकेटरों में भी है. इसलिए अब वर्ल्ड कप 2019 से पाकिस्तान को आउट करने की मांग उठ खड़ी हुई है. भारतीय टीम के कई मौजूदा और पूर्व खिलाड़ी पाकिस्तान से किसी भी तरह के क्रिकेट रिश्ते को न रखने की मांग कर रहे हैं. 2008 के मुंबई हमले के बाद से ही भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट रिश्ते तल्ख ही रहे हैं, लेकिन वर्ल्ड कप समेत बहुपक्षीय सीरीज में पाकिस्तान से भारत के क्रिकेट मुकाबले हुए हैं। लेकिन अब मांग उठी है कि पाकिस्तान से क्रिकेट संबंध पूरी तरह तोड़ लिए जाने चाहिए. भारत-पाकिस्तान संबंधों को बेहतर बनाने के लिए क्रिकेट को डिप्लोमैसी की तरह भी इस्तेमाल किया गया है, इसीलिए अब ये राय भी सामने आ रही है कि जब पाकिस्तान का प्रधानमंत्री एक पूर्व क्रिकेटर है तो पाकिस्तान के आतंक का जवाब देने के लिए क्रिकेट भी जरिया हो सकता है. खासकर तब जब अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट में बीसीसीआई की ताकत को आज नजरअंदाज करना आसान नहीं.