LAC पर चीन आउट ऑफ कंट्रोल! चीन के साथ जो तनातनी लद्दाख में 5 मई से बनी हुई है वो बढ़कर अब सैनिकों की शहादत के तौर पर सामने आई है. लद्दाख के गलवन घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प भारतीय सेना के एक कमांडिंग अफसर और 2 जवानों की जान गई है. भारत और चीन के बीच लद्दाख का तनाव कम करने के लिए 6 जून से बातचीत के दौर जारी है, सोमवार को भी दोनों ओर से सैन्य स्तर पर वार्ता हुई थी लेकिन आधी रात को हालात ऐसे हुए कि भारतीय जांबाजों की जान चली गई. तो क्या भारत को अपनी हद लांघ रहे चीन से अब दो टूक बात की जरूरत है? देखिए दंगल रोहित सरदाना के साथ.