अनुच्छेद 370 हटने के बाद से पाबंदियों पर बड़ी बहस जरूर हुई है, लेकिन सरकार वहां एक भी गोली ना चलने को अपनी कामयाबी बता रही है. सच भी है कि छोटी-छोटी बातों पर कश्मीर में जैसी आग लगती थी, वैसा एक भी नजारा नहीं दिखा. ये जरूर है कि पत्थरबाजी और आतंकवाद फैलाने की पाकिस्तान की कोशिश जारी है. पकड़े गए 2 आतंकियों ने भी पाकिस्तानी साजिश का खुलासा किया है. इस सबके बीच सरकार जम्मू-कश्मीर में माहौल को बेहतर करने और अनुच्छेद 370 हटाने के फायदे गिनाने के प्रयासों में जुटी है. कल सरपंचों का गृह मंत्री अमित शाह से मिलना उसी की एक कड़ी थी. भारत की इन कोशिशों के बीच कश्मीर पर पाकिस्तान की हताशा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दिखने लगी है. देखें दंगल में इस मुद्दे पर बड़ी बहस.