कश्मीर में क्या होने वाला है? कल से यही सवाल घाटी में गर्म है. सरकार की तमाम सफाई के बावजूद स्थानीय पार्टियां आशंका जता रही हैं कि जम्मू कश्मीर से 35ए हटाने या परिसीमन को लेकर मोदी सरकार तैयारी कर रही है. उधर, बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी सुरक्षा मामलों पर अफवाह फैलाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश कर रही हैं. आज के दंगल में इसी मुद्दे पर चर्चा करेंगे, देखिये ये वीडियो.
After the advisory had been issued over Kashmir on Friday, one question is blowing in the air of valley, that what is going on in Kashmir? Even after the clearance of government, local parties are saying that government is planning something big. Watch Dangal.