जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बार फिर महबूबा सरकार की नाराजगी झेलनी पड़ी है. इस बार गांदरबल के कांगन में पत्थरबाजों के खिलाफ ऑपरेशन में शामिल रहे पुलिस कांस्टेबल गुलजार अहमद को निलंबित किया गया. दरअसल कांगन में पुलिस के ऑपरेशन के बाद एक युवक की मौत हुई थी और उसके बाद वहां पत्थरबाजों के समर्थन में प्रदर्शन हुआ जिसके बाद कांस्टेबल के खिलाफ महबूबा सरकार ने निलंबन की कार्रवाई कर दी. मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पहले भी पत्थरबाजों को लेकर नर्म दिल रही हैं। यहां तक कि 27 जनवरी को शोपियां में पत्थरबाजों की भीड़ के बीच जब आत्मरक्षा में सेना ने गोली चलायी थी तो सेना के खिलाफ ही FIR तक दर्ज की गई थी. महबूबा मुफ्ती सरकार ने फरवरी ने 2008 से पत्थरबाजी में शामिल रहे करीब 10 हजार पत्थरबाजों को माफ भी किया था.