जज लोया की मौत की जांच की मांग सुप्रीम कोर्ट में खारिज हो जाने के बाद कांग्रेस और बीजेपी में फिर तलवारें खिंच गई हैं. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जज लोया की मौत की जांच के लिए दायर की गई जनहित याचिका को कांग्रेस हित की याचिका करार दिया है. लेकिन कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट पर ही इस मामले में सवाल उठा दिए हैं. बीजेपी लोया मामले को कांग्रेस की साज़िश कह रही है तो कांग्रेस का कहना है कि जज की मौत की गुत्थी में पेंच हैं, अदालत ने बिना जांच के मामला खत्म कैसे कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने आज इस मामले में दायर याचिकाओं को बेतुकी और साज़िशन दायर की गई याचिकाएं कह कर खारिज कर दिया था. कोर्ट ने ये भी कह दिया था कि राजनीतिक पार्टियों को अपनी लड़ाई कोर्ट में नहीं लड़नी चाहिए.