नागरिकता पर राजनीति की लड़ाई में हर दिन सीमाएं टूट रही हैं और बयानों के तीर निकल रहे हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के ऐसे ही एक बयान पर बवाल मच गया है, जिसका मजमून ये है कि उन्होंने बस पोहा खाते मजदूरों को देखा तो समझ गए कि वो बांग्लादेशी घुसपैठिये हैं. कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान को एक समुदाय को डराने वाला करार दिया है तो उधर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष फैजुल हसन नागरिकता कानून विरोधी प्रदर्शन के दौरान बोल पड़े हैं कि ये मुसलमानों का सब्र है, वर्ना बर्बाद करने पर आएंगे तो देश खत्म कर देंगे. इन बयानों के मद्देनजर हमारा सवाल ये है कि नागरिकता के नाम पर किसी को कुछ भी बोलने की आजादी है?