मध्यप्रदेश में चुनावी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. कांग्रेस बीजेपी दोनों ने पूरी ताकत न सिर्फ प्रचार में झोंक रखी है, बल्कि सियासी बयानबाज़ी भी चरम पर है. पिछले तीन दिन से घमासान इसी बात को ले कर मचा है कि मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को संघ की शाखा में जाने से रोकने का वादा कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कैसे कर दिया? कांग्रेस के नेता ने संघ को आतंकवादी संगठन तक कह डाला. लेकिन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ को खुद ही बैकफुट पर आ कर आरएसएस के मामले पर पानी डालना पड़ा.
With the heat of election in Hindi heartland of Madhya Pradesh continues to rise. Both BJP and Congress has not only put their full strength in th campaign, but political mudslinging is also on its peak. Even as the dusts of political storm on Congress manifesto promising ban on government employees visiting RSS shakhas was yet to settle. A video clip purpotedly featuring Congress leader Kamal Nath has gone viral, where he can be heard saying we will deal with RSS later.