आज 2 दिन हो गए लेकिन अब तक 8 पुलिसवालों को मौत के घाट उतारने वाले विकास का कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस की छापेमारी जारी है. इस बीच विकास को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. घर से अवैध हथियारों का जखीरा मिला है.अपराध के वो पन्ने खुल रहे हैं जो प्रशासन और सिस्टम पर सवाल खड़े कर रहा है. आखिर विकास को कौन शह दे रहा है? अपराधी और सत्ता के गलियारों में साठ गांठ ने विकास को इतना बड़ा अपराधी बना दिया, कौन है वो गद्दार? देखें आज के दंदल में जोरदार बहस.