कर्नाटक में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, विकास के मुद्दे पीछे छूटते जा रहे हैं. आज अपनी चुनावी रैलियों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर परिवारवाद और भ्रष्टाचार से लेकर शहीदों के अपमान तक का आरोप लगाया तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि नीरव मोदी और अमित शाह के बेटे को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. उधर कर्नाटक पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक में जेहादियों की सरकार होने तक का आरोप लगा दिया. इससे पहले बीजेपी ने कांग्रेस पर मुस्लिमों से मजहबी आधार पर वोट मांगने का आरोप भी लगाया है. चुनाव आयोग में बीजेपी ने शिकायत की है. हालांकि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने बीजेपी को आरोपों को झूठा बताया है.