कश्मीर के हालात पर आई यूएन की रिपोर्ट को भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सिरे से खारिज कर दिया है. आर्मी चीफ ने दो टूक कहा है कि कश्मीर में सेना का रिकॉर्ड चमाचम है, और मानवाधिकार हनन जैसी कोई बात नहीं है. बल्कि ये रिपोर्ट इशारा करती है कि भारत के खिलाफ साजिश हो रही है. ये साजिश कौन कर रहा है? इस सवाल पर आगे बढ़ने से पहले, कश्मीर पर आई यूएन की रिपोर्ट के बारे में आपको कुछ बड़ी बातें बताना जरूरी है.