कश्मीर में अब आतंकियों से आर-पार के फैसले का समय आ गया है. लेकिन क्या सरकार, कल यानी ईद के बाद सीज़फायर को जारी रखेगी ? जैसा महबूबा मुफ्ती इशारा दे चुकी हैं, या कल के बाद सेना को खुली छूट दे दी जाएगी कि पिछले एक महीने में मारे गए जवानों और कल जान गंवाने वाले पत्रकार शुजात बुखारी के हत्यारों को वो उनके अंजाम तक पहुंचा सकें.