चुनाव आयोग ने हाल ही में कई नेताओं पर उनकी बदजुबानी को लेकर उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी. इस मुद्दे पर चर्चा के लिए दंगल मैनपुरी पहुंचा. चर्चा में हिस्सा लेने बीजेपी और सामाजवादी पार्टी के नेता शामिल हुए, लेकिन दोनों पार्टियों के समर्थकों ने चर्चा के बजाए असली दंगल शुरू कर दिया. SP-BJP के समर्थक कार्यक्रम के दौरान आपस में भिड़ गए. जबरदस्त हंगामा हुआ. लोगों के बीच हाथापाई हुई और कुर्सियां भी चलीं. देखें दंगल में हुए हंगामे का वीडियो.
On Tuesday, Aajtak Dangal special show became a real wrestling ring for Samajwadi Party and BJP supporters. In Mainpuri, Uttar Pradesh, supporters of both the parties clashed with each other during the live show. The debate was on controversial remarks made by ministers like Azam Khan, Yogi Adityanath, Mayawati and Maneka Gandhi. All four have been banned from campaigning by the Election Commission. Watch video of fight erupted between SP-BJP supporters in Dangal.