मध्य प्रदेश में बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में जिस तरह से कांग्रेस की तर्ज पर ही युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए वादों की झड़ी लगा दी है. क्या ये अच्छा नहीं होता कि बीजेपी दृष्टि पत्र रखने की जगह 15 साल का रिपोर्ट कार्ड रखती. क्या गाय, गो शाला के नाम पर हिन्दू वोटों की कब्जे की लड़ाई लड़ी जा रही है. क्या कर्ज माफी और बोनस के वादे से किसान अपनी तबाही भूल जाएंगे. दंगल में देखिए ऐसे ही कई सवालों पर चर्चा.
The Bhartiya Janta Praty has released its poll Manifesto named Drishtipatra ahead of the assembly elections in Madhya Pradesh. The BJP manifesto has loan waiver for farmers within 10 days after it retains the power in the state, Gaushalas, employment opportunities to 10 lakhs youths every year, are among the major promises made by the BJP.