मध्य प्रदेश के सियासी संकट की बाजी सुप्रीम कोर्ट में लड़ी जा रही है, जहां बुधवार को तीसरे दिन भी सुनवाई कल के लिए टाल दी गई. अगली सुनवाई के लिए गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे का वक्त दिया गया है. कोर्ट ने अभी कोई फैसला नहीं किया लेकिन उसकी टिप्पणियां अहम रहीं. कोर्ट ने पूछा कि स्पीकर ने 16 बागियों के इस्तीफे पर कोई फैसला क्यों नहीं किया. अगर स्पीकर संतुष्ट नहीं तो इस्तीफों को नामंजूर कर सकते हैं. कोर्ट ने ये भी टिप्पणी की कि अगर बजट पास नहीं होगा तो राज्य का काम कैसे चलेगा? मध्य प्रदेश के सियासी संकट पर आज दंगल में हमें पूछना पड़ रहा है, अंधेरा छंटेगा, किसका कमल खिलेगा?