महाराष्ट्र में हर पल राजनीतिक तापमान बदल रहा है. इस वक्त बीजेपी के विधायकों के साथ देवेंद्र फडणवीस की बैठक हो रही है. बैठक में बीजेपी के केंद्रीय नेता भी मौजूद हैं. तो दूसरी ओर एनसीपी विधायकों से ना सिर्फ शरद पवार और सुप्रिया सुले मिले हैं, बल्कि उद्धव ठाकरे ने भी मुलाकात की है. इस सबके बीच अजित पवार ने एनसीपी खेमे से सुलह समझौते से इनकार किया है और पीएम और गृह मंत्री का शुक्रिया अदा किया है. देखें दंगल का ये एपिसोड.