महाराष्ट्र में देर रात हुए सियासी खेल के बाद सुबह-सुबह जिस तरह सरकार बनी, उसके बाद सबके मन में एक ही सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई शरद पवार इस बात से अनजान थे कि उनका भतीजा क्या कर रहा है? क्या उनके इस बयान पर यकीन किया जा सकता है कि उन्हें आज सुबह-सुबह ही पता चला? इन सवालों को लेकर शरद पवार शक के दायरे में हैं. इस शक को शरद पवार के बयानों और अपनी पार्टी के टूटने के बावजूद अजित पवार को लेकर बरती जा रही नरमी ने और पुख्ता कर दिया है. किसी को यकीन नहीं हो रहा कि ये खेल चाचा की जानकारी के बिना भतीजे ने अकेले ही खेला है. इसी पर देखें आज का दंगल.