महाराष्ट्र में बड़े पवार और छोटे पवार के बीच सरकार फंसी हुई है. अजित पवार की ओर से कहा जा रहा है कि मैं ही NCP हूं तो शरद पवार का खेमा सारी जोर आजमाइश के बावजूद अजित पवार को मनाने की कोशिश कर रहा है. इस बीच आज ये खबर आई है कि महाराष्ट्र के सिंचाई घोटाले में अजित पवार को राहत दे दी गई है क्योंकि ACB ने 9 केस बंद करने की रिपोर्ट हाईकोर्ट में दी है. इस बीच ACB के सूत्रों की ओर से सफाई आई है कि जो 9 केस बंद करने की सिफारिश हुई है, उसका अजित पवार से लेना देना नहीं है.